God Bless You and Welcome

 Shivangi

 Uma Bharti

 Rajesh Srivatav

Shreyamshu

FUEL BLISS INDIA

Fuel Bliss India under the aegis of a Registered Trust which is a public, charitable, Social Welfare organization , established in 2009 in Delhi NCR

The Management Body of FUEL BLISS INDIA comprise missionaries of our Trust including teachers, professionals, and entrepreneurs.

Our empowered team members spread across India, play a large role in understanding the complex issues faced by downtrodden children and teenagers by spreading our cause through well-defined processes.

Fuel Bliss India is focused on eliminating classroom hunger and attracting more children (enrolment) to schools and ensure to keep them in school (reduce dropout rate) by feeding a filling, nutritious daily meal, every day.

Fuel Bliss India will spare grand efforts to free our fellow beings from the dehumanising conditions of extreme poverty..

Our Role

Hunger and Illiteracy are India’s two major challenges. There is a serious malnutrition case in India with the World Bank’ estimate of 60 million children in India, being underweight. Hunger is an obstacle to child’s health, education and survival.

A recent UNICEF report states that more than 80 million children drop out before completing 8 years of age and over 8 million children are out of school.

Fuel Bliss India is focused on eliminating classroom hunger and attracting more children (enrolment) to schools and ensure to keep them in school (reduce dropout rate) by feeding a filling, nutritious daily meal, every day.

Fuel Bliss India will spare grand efforts to free our fellow beings from the dehumanising conditions of extreme poverty.

Job opening/ Internship/ Volunteership for Youth.
Apply now online.

दोस्तों,
हेल्थकेयर और फार्मेसी सेक्टर
में ऑनलाइन नौकरी प्रारंभ करने के लिए हम योग्य युवाओं को इस समय आमन्त्रण करते हैं

हेल्थकेयर और फार्मेसी सेक्टर की बात करें, तो ये दोनों ही ऐसे सेक्टर हैं जहाँ कभी मंदी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यदि आप फार्मेसी से जुड़ा कोई व्यवसाय गांवों अथवा सुदूर स्थानों पर भी शुरू करते हैं, तब भी आपको घाटा नहीं होगा और आपका व्यवसाय खूब चलेगा व इसमें अच्छा मुनाफा भी कमा लेंगे।

BLISS INDIA FARMA एक ऐसी सेवा संस्थान है, जो लोगों को घर बैठे ही उनके प्रिस्क्रिप्शन अपलोड करने के बाद दवाइयों की होम डिलीवरी उपलब्ध करवाती है, बिल्कुल वैसे ही जैसे आपको घर बैठे आपकी पसंद का फ़ूड मिल जाता है।

ई-फार्मेसी BLISS INDIA FARMA अब देश के हर क्षेत्र में अपने सेवाएं को फैला रही है ताकि अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुँच सके। असल में BLISS INDIA FARMA franchise हेल्थकेयर और फार्मेसी एक ऐसी क्षेत्र है, जिसे किसी क्राइसिस को नहीं झेलना पड़ता। यही वजह है कि आज के समय में सैकडो लोग इस फ्रेंचाइजी द्वारा अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।

क्या है BLISS INDIA FARMA का ‘‘सुख शांति आरोग्य भवनम” प्रोग्राम? इसी सम्बंध में हमारा सेवा संस्थान ने ‘सुख शांति आरोग्य भवनम’ नाम से एक प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसमें आपको कंपनी की फ्रेंचाइजी दी जाएगी और आपको अपने एरिया में काम शुरू करना होगा। अपना घर बैठा कर ऑनलाइन में आप काम कर सकते हैं। एक दो नौकरों को काम भी देसकते हो

दरअसल, ‘सुख शांति आरोग्य भवनम’ एक लीड जेनरेशन प्रोग्राम है। आपको जो एरिया दिया जाएगा, उसमें BLISS INDIA FARMA के लिए ग्राहक जोड़ने का काम करना होगा। इन ग्राहकों से BLISS INDIA FARMA को जो भी मुनाफा होगा उसमें से आपको कमीशन प्राप्त होगा, अर्थात आप जितने अधिक ग्राहकों को हमारा सेवा संस्थान से जोड़ेंगे, आपको उतना अधिक आपको कमीशन दिया जाएगा। यह योजना द्वारा हम आपके लिए एक अतिरिक्त आय भी कमाने का रास्ता खोलरखे हैं

यदि आप भी इस सेवा संस्थान से जुड़कर आपके पूरा इलाके में ‘सुख शांति आरोग्य भवनम'(Sukh Shanti Aarogya Bhawanam) बनना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इससे जुड़ने के लिए आपको केवल 9 हज़ार रुपए का निवेश करना पड़ेगा। किए गए इस निवेश के बदले में आपको शुगर चेक करने की और ब्लड प्रेशर चेक करने की मशीन तथा साथ में 500 विजिटिंग कार्ड भी मिलेंगे।

कितना मिलेगा कमीशन?
यह सेवा संस्थान अमूमन 12 प्रतिशत तक कमीशन देती है पर यह कमीशन की दर कम या अधिक भी हो सकती है।BLISS INDIA FARMA की ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इस प्रोग्राम के साथ अब तक 300 से ज्यादा व्यक्ति जुड़ चुके हैं।

यह मानवता की एक सेवा है। क्योंकि बीमार व्यक्ति बार-बार सभी चीजों के लिए बाहर नहीं जा सकता। तो यह एक अच्छा काम है

मेडिकल शॉप खोलनी है तो चाहिए फार्मेसी डिग्री
अगर आपको मेडिकल शॉप शुरू करना चाहते है, तो आपको ड्रग लाइसेंस लेना होता है, ड्रग लाइसेंस प्राप्त करना सरल नहीं होता और साथ ही फार्मेसी की डिग्री होना भी आवश्यक होता है। इन सब में आपको निवेश भी अधिक करना होता है।

BLISS INDIA FARMA द्वारा शुरू किए गए ‘सुख शांति आरोग्य भवनम'(Sukh Shanti Aarogya Bhawanam) प्रोग्राम से कोई भी शख्स जुड़ सकता है, फिर चाहे वह मेडिकल की दुकान चलाता हो या नहीं, इससे फर्क नहीं पड़ता। चूंकि ये एक एफिलिएट प्रोग्राम है अतः आप जितने ज्यादा कॉन्टैक्ट बढ़ाएंगे। और लोगों को BLISS INDIA FARMA सेवा संस्थान के साथ जोड़ेंगे, आपका कमीशन भी उतना ही बढ़ जाएगा।

खूब फैल रहा है, ई-फार्मेसी का हमारा सेवा

आप भी ऑनलाइन फार्मेसी के हमारा सेवा संस्थान से जुड़ना चाहते हैं, तो यह आपके लिए भविष्य में एक उत्तम विकल्प सिद्ध हो सकता है, क्योंकि एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा दावा किया गया कि भारत में ई-फार्मेसी का बिजनेस वर्ष 2023 तक 2.7 अरब डॉलर (लगभग 17 हजार करोड़ रुपए) तक भी होने की संभावना है। वर्तमान में यह बिजनेस 360 मिलियन डॉलर (2500 करोड़) तक का है।

BLISS INDIA FARMA की कुछ खास बातें

हमारा सेवा संस्थान की खास बात यह है कि इसमें आपको सिर्फ अंग्रेजी दवाइयाँ ही नहीं मिलती, बल्कि यहाँ आयुर्वेदिक दवाइयाँ भी प्राप्त हो जाती हैं। इसके अलावा कोरोना से जुड़े सभी जांच कंसल्टेशन और दूसरी सुविधाएँ यहाँ उपलब्ध कराई गई हैं।

अभी भारत के करीब 300 से ज्यादा छोटे और बड़े शहरों तथा ग्रामीण इलाकों में हमारा सेवा संस्थान द्वारा मेडिकल प्रोडक्ट्स पहुँचाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, ‘सुख शांति आरोग्य भवनम'(Sukh Shanti Aarogya Bhawanam) में ऑनलाइन डॉक्टर, ब्लड टेस्ट, लैब टेस्ट, ऑनलाइन दवाइयों सहित दूसरी के मेडिकल सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाती हैं।

BLISS INDIA FARMA का इतिहास

ऑनलाइन फार्मेसी सेवा संस्थान वर्ष 2015 में स्थापित की गई थी। इसे डॉ. एस. वी सरस्वती व डॉ. दीपक सिंगला ने मिलकर शुरू किया था। बता दें कि इस कम्पनी ने अब तक ऑनलाइन फार्मेसी के माध्यम से करीब 27 मिलियन अर्थात 2.7 करोड़ आर्डर ग्राहकों तक सफलतापूर्वक सेवाएं पहुँचाए हैं।

Menu